#Tohana #DevendraBabli #TraveledInBus<br />अपने तल्ख तेवरों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मंगलवार सुबह अचानक टोहाना के नए बस स्टैंड पहुंचे और छात्रों के साथ बस में सफर किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और बसों की समस्या को दूर करने के लिए रोडवेज के अधिकारियों को आदेश जारी किए। बबली ने खासतौर पर टोहाना इंदाछोई रूट पर ज्यादा बसों का इंतजाम करने के आदेश दिए हैं।<br />